पटना : बाढ़ को अपराध और आतंक से करायेंगे मुक्त: ललन सिंह
बाढ़/पटना : मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव के लिए ताल ठोंकने वाले मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के गांव नदमा में बुधवार को जदयू नेताओं का जुटान हुआ. अनंत सिंह के पैतृक आवास से करीब दो सौ गज की दूरी पर आयोजित सभा में जल संसाधन मंत्री व मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू के […]
बाढ़/पटना : मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव के लिए ताल ठोंकने वाले मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के गांव नदमा में बुधवार को जदयू नेताओं का जुटान हुआ. अनंत सिंह के पैतृक आवास से करीब दो सौ गज की दूरी पर आयोजित सभा में जल संसाधन मंत्री व मुंगेर लोकसभा सीट से जदयू के संभावित प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बाढ़ क्षेत्र को आतंक से मुक्त कराने का भरोसा दिलाया. सिंह ने कहा कि बिहार में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा आतंक राज चलाया जा रहा था.
अपहरण उद्योग बड़े पैमाने पर चल रहा था. लेकिन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में संघर्ष के बाद प्रदेश में तेजी से विकास का काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में राजनीतिक अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस क्षेत्र में कई विकास की योजनाएं संचालित की गयी हैं. शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. समय आ गया है कि कलम पकड़कर विकास में युवा पीढ़ी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं. सवर्णों को दिये गये आरक्षण का भी काफी उन्हें लाभ मिलेगा. ललन सिंह ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि लोगों को डर छाेड़ मान-सम्मान से सामाजिक जीवन जीने का लक्ष्य बनाना चाहिए.
एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि अपराध की मुक्ति को लेकर लोगों का सामूहिक समर्थन जरूरी है. जदयू के द्वारा अपराध मुक्त समाज बनाने को लेकर लगातार अभियान चल रहा है. विवेका पहलवान द्वारा मंत्री ललन सिंह को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.