पटना : इवीएम बिल्कुल ठीक, इसने लोगों के वोट के अधिकार को मजबूत किया : नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में इवीएम के प्रयोग को लेकर कहा कि मेरा स्टैंड बिल्कुल साफ है. इवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वीवीपैट की व्यवस्था हर बूथ पर होगी तो कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो बातें कही जा रही हैं, हम उससे सहमत नहीं हैं. मेरे हिसाब से इवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 2:33 AM
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में इवीएम के प्रयोग को लेकर कहा कि मेरा स्टैंड बिल्कुल साफ है. इवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वीवीपैट की व्यवस्था हर बूथ पर होगी तो कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो बातें कही जा रही हैं, हम उससे सहमत नहीं हैं. मेरे हिसाब से इवीएम ने लोगों के वोट देने के अधिकार को और मजबूत किया है.
बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के दौरान संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि पहले बैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था, अब इवीएम और इसके साथ वीवीपैट का सिस्टम के आने से इन सब चीजों में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का वितरण एक-एक घर में होना चाहिए और प्रत्येक परिवार से उसका प्राप्ति प्रमाण भी लेना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो. इवीएम की जांच कराने की कांग्रेस की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था आयी थी किनके समय में?
28 को मुख्यमंत्री करेंगे लाइफ स्टॉक पाॅलिसी को लांच
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 जनवरी को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की लाइफ स्टॉक पाॅलिसी को लांच करेंगे. विभाग की सचिव एन विजयलक्ष्मी ने बताया कि ज्ञान भवन में समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में पशु अस्पताल सहित कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा.

Next Article

Exit mobile version