मनेर : मखदुम तालाब में साफ-सफाई करने उतरे समाजसेवी
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह परिसर स्थित सूफी मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर चौदह दिनों से लगातार प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में लोग अब आगे आने लगे हैं. मनेर शरीफ के लोगों ने […]
मनेर : सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह परिसर स्थित सूफी मखदुम तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर चौदह दिनों से लगातार प्रभात खबर द्वारा चलायी जा रही मुहिम के समर्थन में लोग अब आगे आने लगे हैं.
मनेर शरीफ के लोगों ने मखदुम तालाब की सफाई के लिए आंदोलन करने के मूड में हैं. बुधवार को मनेर और आसपास के इलाके के समाजसेवियों की टीम समाजसेवी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई के लिए झाड़ू, कुदाल लेकर मखदुम तालाब में उतर गये. समाजसेवियों ने मखदुम तालाब घाट की साफ-सफाई की.
तालाब की सफाई में जुटे लोगों ने भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग और सरकार से अविलंब तालाब की सफाई व जीर्णोद्धार की मांग की. मौके पर समाजसेवी मिथलेश कुमार, उप मुखिया सिकंदर कुमार, युवा नेता धर्मेंद्र कुमार यादव, अशोक यादव, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, प्रशांत निराला, निशांत कुमार, ब्रजेश, रणजीत, शिवजी सिंह सहित कई लोग थे.