पटना : राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए मुंबई में रोड शो
पटना : राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार मुंबई, चंडीगढ़ व दिल्ली में रोड शो करेगी. पीपीपी मोड में आधुनिक तकनीक से लैस फिल्म सिटी के निर्माण के पूर्व कला-संस्कृति विभाग अभिनेता व फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए यह आयोजन होगा.राजगीर के नीमा गांव के पास फिल्म सिटी […]
पटना : राजगीर में बनने वाली फिल्म सिटी के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार मुंबई, चंडीगढ़ व दिल्ली में रोड शो करेगी. पीपीपी मोड में आधुनिक तकनीक से लैस फिल्म सिटी के निर्माण के पूर्व कला-संस्कृति विभाग अभिनेता व फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए यह आयोजन होगा.राजगीर के नीमा गांव के पास फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 20 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है.
फिल्म पॉलिसी बनाने को लेकर हो रहा है मंथन
फिल्म सिटी के साथ फिल्म पॉलिसी भी बनायी जायेगी. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तेजी से काम हो रहा है. पॉलिसी किस तरह की होगी, इसको लेकर अन्य फिल्म सिटी से संपर्क किया जा रहा है. विभाग के वरीय अधिकारियों को इसको लेकर जिम्मेदारी सौंपी गयी है.