पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिला के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. इस मौके पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन-व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘सप्तक्रांति के संवाहक-जननायक कर्पूरी ठाकुर’ स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण किया गया.
जानकारी के मुताबिक, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना और समस्तीपुर में मुख्यमंत्री ने प्रतिमा और चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं, समस्तीपुर में गोकुल-कर्पूरी-फूलेश्वरी महाविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन-व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तक ‘सप्तक्रांति के संवाहक-जननायक कर्पूरी ठाकुर’ स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, सांसद एवं कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर, सांसद कहकशां परवीन, सांसद रामचंद्र पासवान, विधायक राजकुमार यादव, विधायक विद्या सागर निषाद, विधान पार्षद दिलीप चौधरी, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवारगण समेत कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इससे पहले बिहार विधानमंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल लाल जी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य गण्यमान्य लोगों ने कर्पूरी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.