समस्तीपुर में राजद नेता हत्या मामले पर लालू का ट्विट, निशाने पर नीतीश सरकार
पटना : बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से गुरुवारको एक ट्वीट किया गया है. इसमें इशारों-इशारों में सूबे में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं के मद्देनजर कहा गया है कि शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है कानून का राज है. कीड़े-मकोड़े की […]
पटना : बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से गुरुवारको एक ट्वीट किया गया है. इसमें इशारों-इशारों में सूबे में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं के मद्देनजर कहा गया है कि शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है कानून का राज है. कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहा है. गौर हो कि गुरुवार को समस्तीपुर में राजद के नेता रघुवर राय की हत्या के मुद्दे पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पहले उनके पुत्र एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करते हुए नसीहत भी दी थी.
मालूम हो कि समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्टी चौक के समीप गुरुवार को सुबह राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय (50) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि रघुवर राय रोज की तरह सुबह भी कल्याणपुर के भट्टी चौक के समीप स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे. इस दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कल्याण चौक के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है.