Loading election data...

धोती-कुर्ता पहन मंच पर पहुंचे तेजप्रताप ने पकड़ा तेजस्वी का हाथ, कहा- ”कृष्ण” के बिना अर्जुन अधूरा

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में छा गये है. दरअसल, गुरुवार को लालू प्रसाद के दोनों बेटे एक मंच पर करीब एक साल बाद साथ नजर आये और इस दौरान तेज प्रताप अपने तेवर और अंदाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2019 10:48 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में छा गये है. दरअसल, गुरुवार को लालू प्रसाद के दोनों बेटे एक मंच पर करीब एक साल बाद साथ नजर आये और इस दौरान तेज प्रताप अपने तेवर और अंदाज के कारण फिर चर्चा में आ गये. मालूम हो कि हाल के दिनों में राजद सुप्रीमो के दोनों लाल तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ रही दूरियों को लेकर सियासी गलियारों में अक्सर चर्चाएं होती रही है. लेकिन, आज कर्पूरी जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ना सिर्फ दोनों एक साथ दिखें, बल्कि तेज प्रताप का तेजस्वी के प्रति जो रुख रहा वह चर्चा का विषय बन गया.

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पूर्व में कई बार अनेक मंचों से खुद को ‘कृष्ण’ और अपने छोटे भाई तेजस्वी को ‘अर्जुन’ घोषित किया हुआ है. हालांकि, बीते वर्ष कई मौकों पर दोनों के बीच बढ़ती दूरियां सुर्खियां बनी. वहीं, आज कर्पूरी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव देसी अंदाज में धोती-कुर्ता पहन कर मंच पर पहुंचे और तेजस्वी यादव ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं अपने पिता लालू यादव जैसे ठेठ अंदाज में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी का हाथ पकड़ कर मंच पर खींचा और कहा, आज हमको अच्छा लग रहा है कि मेरा अर्जुन आज यहां है. कृष्ण के बिना अर्जुन अधूरा है. उन्होंने यह भी कहा कि हम अर्जुन को हमेशा बोलते हैं कि घबराना नहीं है. कुछ लोग भाई-भाई को लड़वाने में लगे हुए हैं. तेज प्रताप ने साथ ही कहा, आगे की लड़ाई बहुत संघर्षपूर्ण होने वाली है, हम उसके लिए एलपी मूवमेंट (लालू प्रसाद) चलायेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि कैसे जयप्रकाश जी को बचाने के लिए लालू जी ने अपनी पीठ पर लाठी खाये थे उसी तरह लालू जी को बचाने के लिए जेल भरो आंदोलन करना होगा.

बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ आंदोलन शुरू करेगा राजद : तेजस्वी
वहीं, इस अवसर पर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि राजद बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ आंदोलन शुरू करेगा. मोदी सरकार ने सवर्ण गरीबों को नहीं सवर्ण अमीरों को आरक्षण देकर जुमलेबाजी की है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर व लालू प्रसाद एक दूसरे के पर्याय हैं. जननायक की विचारधारा को लालू प्रसाद आगे बढ़ाने का काम किया.

ये भी पढ़ें…समस्तीपुर में राजद नेता हत्या मामले पर लालू का ट्विट, निशाने पर नीतीश सरकार

Next Article

Exit mobile version