पटना : छह सीटों पर पार्टी लड़ेगी लोकसभा का चुनाव : दीपंकर
पटना : भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि छह सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आरा, सीवान, जहानाबाद, वाल्मीिकनगर, पाटलिपुत्र और काराकाट पर पार्टी उम्मीदवार उतारने का राज्य कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है. बाकी चीजें महागठबंधन के साथ बातचीत के बाद निर्णय होगा. […]
पटना : भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि छह सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. आरा, सीवान, जहानाबाद, वाल्मीिकनगर, पाटलिपुत्र और काराकाट पर पार्टी उम्मीदवार उतारने का राज्य कमेटी की बैठक में निर्णय लिया जा चुका है.
बाकी चीजें महागठबंधन के साथ बातचीत के बाद निर्णय होगा. गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में दीपंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है. संविधान खतरे में है. हमें एकजुट होकर इस खतरे से निबटना होगा.
इस गणतंत्र दिवस पर इसका संकल्प लेने का आह्वान किया. दीपंकर ने कहा कि बिहार का गठबंधन धोखा साबित हुआ. अबकी बार ऐसा नहीं होना चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार ने अब तो राष्ट्रवाद की परिभाषा ही बदल कर रखी दी है. बिहार सरकार महिलाओं-बालिकाओं का गुणगान करती है. परंतु रसोइया, आंगनबाड़ी सेविकाएं-सहायिकाएं, आशाएं इनकी प्राथमिकता में नहीं हैं. सबसे अधिक महिलाओं की संख्या इसी में है. इन्हीं की वजह से सरकार की वाहवाही होती है.
फिर भी ये लोग छले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 11-20 फरवरी के बीच विधानसभा का घेराव किया जायेगा. तीन फरवरी को वाम दलों की कोलकाता में रैली है. सात फरवरी को दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ यंग इंडिया अधिकार मार्च निकाला जायेगा.
महासचिव ने कहा कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी के आने से पार्टी को लाभ मिलेगा. रायबरेली और अमेटी में पहले भी वह सहयोग करती रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तीन फरवरी को बिहार में होने वाली कांग्रेस की रैली के लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला है.