पटना : बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ आंदोलन करेगा राजद : तेजस्वी
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है. मिलर हाइस्कूल मैदान में राजद की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयंती समारोह में तेजस्वी ने कहा कि राजद बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ आंदोलन शुरू करेगा. मोदी सरकार […]
पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है. मिलर हाइस्कूल मैदान में राजद की ओर से आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की 95वीं जयंती समारोह में तेजस्वी ने कहा कि राजद बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ आंदोलन शुरू करेगा. मोदी सरकार ने सवर्ण गरीबों को नहीं, बल्कि सवर्ण अमीरों को आरक्षण देकर जुमलेबाजी की है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर व लालू प्रसाद एक-दूसरे के पर्याय हैं.
जननायक की विचारधारा को लालू प्रसाद ने आगे बढ़ाने का काम किया है. समारोह में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी का हाथ पकड़ कर खुद को कृष्ण व तेजस्वी को अर्जुन घोषित किया. उन्होंने कहा कि लालू को बचाने के लिए जेल भरो आंदोलन करना होगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को हटाने से ही आरक्षण बचेगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि मंडल कमीशन का विरोध करने वाले आज उसे लागू करवाने का दावा कर रहे हैं.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कहा कि जिसकी जितनी आबादी है, उसको उतनी आरक्षण में हिस्सेदारी मिले. समारोह को सांसद मनोज झा, पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, सांसद जयप्रकाश यादव, बुलो मंडल, अशफाक करीम, सरफराज आलम, शिवचंद्र राम, मंगनीलाल मंडल, सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने की. जबकि, संचालन आलोक मेहता ने किया. समारोह में कल्याणपुर के पूर्व विधायक अशोक कुमार वर्मा राजद में फिर से शामिल हो गये.