मकान गिरने से किशोर की मौत
पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के सूई की मसजिद के पास सोमवार की रात आयी आंधी-बारिश में खप्परपोश मकान के ऊपर गिरी दीवार से दब कर किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने जख्मियों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में […]
पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के सूई की मसजिद के पास सोमवार की रात आयी आंधी-बारिश में खप्परपोश मकान के ऊपर गिरी दीवार से दब कर किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये.
पुलिस ने जख्मियों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिक्शाचालक सरयुग महतो के दो कमरों के खप्परपोश मकान पर पड़ोसी के तीन मंजिले मकान पर रखी ईंटें गिर गयीं. नतीजतन मकान के अंदर सोये 13 वर्षीय छोटू की मौत दब कर हो गयी, जबकि परिवार के सदस्य सूरज, गोपी, उषा देवी व बंटी जख्मी हो गये . हालांकि, घटना में रिक्शाचालक घर के बाहर सोने की वजह से बच गया. इधर, हादसे के बाद आसपास के लोग जुट गये और दबे परिवार के लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की.
सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां पुलिस भी पहुंची और दबे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी. जहां छोटू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जख्मी उषा देवी व बंटी का प्राथमिक उपचार किया गया. इधर, सूरज का पांव टूट जाने व गोपी को चोट आने की वजह से अस्पताल में भरती किया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों का सौंप दिया. पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के आश्रितों को 21,500 की राशि दी गयी है. इधर, एसडीओ त्याग राजन एसएम ने राष्ट्रीय आपदा से सहायता राशि दिलाने का भरोसा पार्षद व परिजनों को दिया है.