पटना : ‘आदि महोत्सव’ के आयोजन की चल रही है तैयारी

पटना : आदिवासी (जनजातीय) अब अपने हाथ से निर्मित सामान को हाइटेक तरीके से बेच सकेंगे. उनको उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दिया जायेगा. पीपीपी मॉडल पर जनजातीय लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा जहां उनके उत्पादों की कद्र भी होगी. भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राईफेड) ने उनके लिए दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 8:53 AM
पटना : आदिवासी (जनजातीय) अब अपने हाथ से निर्मित सामान को हाइटेक तरीके से बेच सकेंगे. उनको उत्पादों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी दिया जायेगा. पीपीपी मॉडल पर जनजातीय लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जायेगा जहां उनके उत्पादों की कद्र भी होगी. भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास परिसंघ (ट्राईफेड) ने उनके लिए दो चरणों की एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है.इसी कड़ी में बिहार में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय पर्व ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन कराया जा रहा है.
बीस से अधिक राज्यों के कारीगर ले रहे भाग : ट्राइफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक एडी मिश्रा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि ट्राइफेड ने पटना में बेली रोड स्थित तारा मंडल में 25 जनवरी से तीन फरवरी तक ‘जनजातीय शिल्प, संस्कृति, पाक प्रणाली और वाणिज्य की एक भावना का समारोह’ की थीम पर यह आयोजन किया है. उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी शुक्रवार शाम पांच बजे इसका उद्घाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version