पटना : चुनाव को लेकर आइबी, सेना और पुलिस अफसरों ने किया मंथन
पटना : चुनाव आयोग की टीम के बिहार दौरे के बाद खुफिया एजेंसियों ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. गुरुवार को आइबी, सेना, आइटीबीपी, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ सहित सभी सुरक्षा बल और इकाइयों के आला अधिकारियों की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइबी मुख्यालय में गुरुवार को आंतरिक सुरक्षा को लेकर […]
पटना : चुनाव आयोग की टीम के बिहार दौरे के बाद खुफिया एजेंसियों ने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है. गुरुवार को आइबी, सेना, आइटीबीपी, बिहार पुलिस, सीआरपीएफ सहित सभी सुरक्षा बल और इकाइयों के आला अधिकारियों की बैठक हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आइबी मुख्यालय में गुरुवार को आंतरिक सुरक्षा को लेकर करीब डेढ़ घंटे चली बैठक चुनाव व बार्डर एरिया पर केंद्रित रही. आइबी को रिपोर्ट मिली है कि कुछ लोग चुनाव के दौरान गडबड़ी कर सकते हैं.
वोटरों को प्रभावित करने और सांप्रदायिक माहौल खराब की भी आशंका का इनपुट मिल रहा है. खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की चिंता पर पुलिस के आला अधिकारियों ने कानून व्यवस्था में बाधक तत्वों से निबटने की तैयारी की जानकारी दी.