पटना : गांधी मैदान से एयरपोर्ट का किराया 50

पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए सिटी बस सेवा शुरू, हर 45 मिनट पर खुलेगी बस पटना : पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए बस सेवा गुरुवार को बिहार पथ परिवहन निगम की ओर से शुरू की गयी. इस सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया. परिवहन मंत्री ने एयरपोर्ट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 8:55 AM
पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए सिटी बस सेवा शुरू, हर 45 मिनट पर खुलेगी बस
पटना : पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए बस सेवा गुरुवार को बिहार पथ परिवहन निगम की ओर से शुरू की गयी. इस सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया. परिवहन मंत्री ने एयरपोर्ट से दो बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहोड़िया, सीआइएसएफ के कमांडेंट विशाल दुबे सहित एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बताया कि इस बस सेवा का नाम एयरपोर्ट एक्सप्रेस रखा गया है.
दोनों रूटों पर बसें हर 45 मिनट के अंतराल में खुलेंगी. इस सेवा से हवाई जहाज से सफर करने वाले
लोगों को राहत मिलेगी. न्यूनतम बस किराया 30 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि गांधी मैदान या पटना
जंक्शन से यात्रा करने पर 50 रुपये
प्रति व्यक्ति किराया चुकाना होगा. फिलहाल यह सेवा सुबह आठ बजे से रात 8.30 बजे तक चलेगी. लेकिन बाद के दिनों में देर रात की सेवा शुरू की जायेगी.
परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखा बस को किया रवाना
दो रूटों पर होगा बसों का संचालन : 100 नंबर की बस गांधी मैदान से पटना जंक्शन, आर ब्लॉक, पुरानी सचिवालय, हज भवन और पटेल गोलंबर होते हुए पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. 200 नंबर की बस गांधी मैदान से पटना जंक्शन, अायकर गोलंबर, बेली रोड, शेखपुरा मोड़ से एयरपोर्ट पहुंचेगी.
बढ़ेगा बसों का फेरा
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के मौसम में एसी बस भी चलाने की योजना है. अगले कुछ माह बाद बस की संख्या में इजाफा किया जायेगा. इस सेवा का नाम एयरपोर्ट एक्सप्रेस रखा गया है. एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहोड़िया ने बताया कि एयरपोर्ट पर निर्माण शुरू होने के बाद स्थान में बदलाव भी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version