पटना मेट्रो को डीआरएम दानापुर और हाजीपुर जोन से मिली मंजूरी

पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है. पटना मेट्रो को मंजूरी देने के लिए भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने सभी संबंधित विभागों से इन प्रिंसिपल अप्रुवल (आइजीए) मांगा था. इसमें रेल मंत्रालय ने हाजीपुर जोन और दानापुर मंडल के डीआरएम से अप्रुवल लेकर भेजने का सुझाव दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 8:57 AM
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ गया है. पटना मेट्रो को मंजूरी देने के लिए भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने सभी संबंधित विभागों से इन प्रिंसिपल अप्रुवल (आइजीए) मांगा था. इसमें रेल मंत्रालय ने हाजीपुर जोन और दानापुर मंडल के डीआरएम से अप्रुवल लेकर भेजने का सुझाव दिया था. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन दोनों कार्यालयों से अप्रुवल लेकर शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया है.
पटना मेट्रो को लेकर पूरी हुई इस प्रक्रिया के बाद शहरी विकास मंत्रालय अब इसे पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) ले जाने की तैयारी में जुट गया है. कैबिनेट में मेट्रो की मंजूरी मिलने के पहले पीआइबी द्वारा इसे मंजूरी लेना आवश्यक है. पीआइबी की मंजूरी मिलते ही पटना मेट्रो को कैबिनेट भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version