प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान, कहा- सुंदर चेहरे पर वोट नहीं मिलते

पटना : प्रियंका गांधी वाड्रा के औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में आने के बाद से विपक्षी दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में भाजपा नेता व बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खूबसूरत चेहरों के आधार पर वोट हासिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2019 11:44 AM

पटना : प्रियंका गांधी वाड्रा के औपचारिक रूप से सक्रिय राजनीति में आने के बाद से विपक्षी दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में भाजपा नेता व बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खूबसूरत चेहरों के आधार पर वोट हासिल नहीं किये जाते हैं. साथ ही कहा है कि प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा की पत्‍नी हैं, जो जमीन घोटाले और भ्रष्‍टाचार से जुड़े कई मामलों में आरोपित हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि वह बहुत सुंदर हैं, लेकिन इससे अलावा उनकी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.

मालूम हो कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव बनाने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रियंका गांधी के औपचारिक रूप से राजनीति में आने के बाद से नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं. एक ओर जहां विपक्ष से जुड़े लोग राहुल गांधी की हार बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टियों से जुड़े लोग प्रियंका को औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपे जाने को राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version