पटना : 3400 डॉक्टरों की होगी बहाली – सुशील कुमार मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 3400 डाॅक्टरों की बहाली करेगी. 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष होगा. 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार है. कोर्ट के कारण इस पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सदर अस्पतालों में 2250 विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तकनीकी चयन आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 2:51 AM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 3400 डाॅक्टरों की बहाली करेगी. 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष होगा. 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार है. कोर्ट के कारण इस पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सदर अस्पतालों में 2250 विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तकनीकी चयन आयोग को अनुशंसा की गयी है.

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ आइजीआइएमएस में नये ब्लड बैंक भवन और दूसरे कैथ लैब यूनिट का उद्घाटन कर रहे थे. ब्लड बैंक के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक करोड़ 67 लाख सांसद निधि से दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 67 ब्लड बैंक हैं, जिसमें 37 सरकारी क्षेत्र में हैं.

28 सदर अस्पतालों में, सात मेडिकल कॉलेजों में, एक आइजीआइएमएस में और एक जयप्रभा मॉडल ब्लड बैंक हैं. राज्य में 77 ब्लड स्टोरेज सेंटर हैं, जिसमें 55 क्रियाशील हैं. नौ नये ब्लड बैंक और 80 ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना प्रक्रियाधीन हैं. 18 माह में रक्तदान बढ़ कर दो लाख यूनिट हो गया है. आइजीआइएमएस के ब्लड बैंक में 39 मेडिकल ऑफिसर व 39 लैब टेक्निशियनों का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश में कराया गया है.

आइजीआइएमएस में नये ब्लड बैंक भवन और दूसरे कैथ लैब यूनिट का उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में दो मंत्रियों के कारण विकास में गैप हुआ है. उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि एक मंत्री (रामधनी सिंह) की उम्र अधिक थी, तो दूसरे मंत्री (तेज प्रताप यादव) की उम्र कम थी. उन्होंने कहा कि तीन-चार सालों में विभाग का काम प्रभावित हुआ. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आइजीआइएमएस में हर माह नयी सेवाओं की शुरुआत की जा रही है. नये कैथलैब की सेवा व ब्लड बैंक को भवन मिला है.
मंगल पांडेय ने कहा कि संस्थान में 500 बेडों के अस्पताल का टेंडर जारी हो गया है. इसके अतिरिक्त 1200 बेडों के लिए डीपीआर तैयार करायी जा रही है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक डाॅ आरएन विश्वास, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनीष मंडल, डाॅ एसके शाही आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version