पटना : 3400 डॉक्टरों की होगी बहाली – सुशील कुमार मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 3400 डाॅक्टरों की बहाली करेगी. 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष होगा. 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार है. कोर्ट के कारण इस पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सदर अस्पतालों में 2250 विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तकनीकी चयन आयोग […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 3400 डाॅक्टरों की बहाली करेगी. 2019-20 नियुक्तियों का वर्ष होगा. 1150 विशेषज्ञ डाॅक्टरों का रिजल्ट तैयार है. कोर्ट के कारण इस पर रोक लगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के सदर अस्पतालों में 2250 विशेषज्ञों की नियुक्ति के लिए तकनीकी चयन आयोग को अनुशंसा की गयी है.
उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ आइजीआइएमएस में नये ब्लड बैंक भवन और दूसरे कैथ लैब यूनिट का उद्घाटन कर रहे थे. ब्लड बैंक के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक करोड़ 67 लाख सांसद निधि से दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कुल 67 ब्लड बैंक हैं, जिसमें 37 सरकारी क्षेत्र में हैं.
28 सदर अस्पतालों में, सात मेडिकल कॉलेजों में, एक आइजीआइएमएस में और एक जयप्रभा मॉडल ब्लड बैंक हैं. राज्य में 77 ब्लड स्टोरेज सेंटर हैं, जिसमें 55 क्रियाशील हैं. नौ नये ब्लड बैंक और 80 ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना प्रक्रियाधीन हैं. 18 माह में रक्तदान बढ़ कर दो लाख यूनिट हो गया है. आइजीआइएमएस के ब्लड बैंक में 39 मेडिकल ऑफिसर व 39 लैब टेक्निशियनों का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश में कराया गया है.