पटना :अपने संगठन के छात्र नेता की पिटाई के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में धरने पर बैठ गये. तेज प्रताप गांधी मैदान में लगे बापू के प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे. इस दौरान तेज प्रताप के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहें. धरने पर बैठे तेज प्रताप ने कहा कि छात्र नेता की पिटाई में शामिल लोगों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो पूरे बिहार भर में आंदोलन होगा. उन्होंने जाप सांसद पप्पू यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पप्पू यादव गुंडों को पाले हुए हैं.
वहीं, समर्थकों के साथ धरना पर बैठने के बाद तेज प्रताप यादव थाने का घेराव करने निकल पड़े. उन्होंने कहा कि वो पटना के सुल्तानगंज थाने का घेराव करेंगे और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पर दबाव बनायेंगे. थाने का घेराव करने के लिए तेज प्रताप गांधी मैदान से सुल्तानगंज थाना के लिए अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए. इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि ये सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है. विदित हो कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव पटना के ही फुलवारीशरीफ थाना के थानाध्यक्ष के खिलाफ धरना पर बैठ चुके हैं.