19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को NDA की रैली, PM मोदी और CM नीतीश होंगे शामिल

पटना : पटना के गांधी मैदान में आगामी तीन मार्च को राजग की रैली आयोजित की जायेगी. रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जा रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के […]

पटना : पटना के गांधी मैदान में आगामी तीन मार्च को राजग की रैली आयोजित की जायेगी. रैली में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जा रहा है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के साथ राजग के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि तीन मार्च को गांधी मैदान में राजग की प्रस्तावित इस रैली में भाग लेने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. रैली में भाग लेने के लिए राजग के तीनों घटक दलों की ओर से संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया गया है और उन्हें इसके लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है.

वशिष्ठ ने कहा कि यह रैली अभूतपूर्व और महत्वपूर्ण होगी. तीनों दलों के पंचायत स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे. इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर नित्यानंद ने कहा कि उनसे इस रैली में भाग लेने के लिए हम लोगों ने आग्रह किया है. राजग की यह रैली क्या तीन फरवरी को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की जा रही जन आकांक्षा रैली के जवाब में आयोजित की जा रही है, इस पर नित्यानंद ने कहा कि राहुल गांधी इस लायक अब रहे ही नहीं कि उनके सवालों का जवाब दिया जाये. जन आकांक्षा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजग की इस रैली में कांग्रेस के पांच दशक के कार्यकाल और बिहार में पूर्व में 15 सालों तक शासन में रही राजद से हिसाब पूछेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में राजग के शासनकाल के दौरान की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छह मार्च से 10 मार्च के बीच कभी भी लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है, इसलिए हमलोगों ने आपस में तय कर आगामी तीन मार्च को राजग की रैली के आयोजन का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें