पटना : जिन्हें मिला पद्म पुरस्कार, उन सभी का ताल्लुक गरीब-पिछड़े परिवार से
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल बिहार की जिन छह विभूतियों को पद्म सम्मान मिला, वे सभी गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले लोग हैं. इन्होंने अपने परिश्रम और प्रतिभा से अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश की सेवा की है. कभी पद्म पुरस्कार पैरवी, पहुंच […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि इस साल बिहार की जिन छह विभूतियों को पद्म सम्मान मिला, वे सभी गरीब-पिछड़े परिवार से आने वाले लोग हैं. इन्होंने अपने परिश्रम और प्रतिभा से अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर देश की सेवा की है.
कभी पद्म पुरस्कार पैरवी, पहुंच और कुल वंश के आधार पर दिये जाते थे, लेकिन राजग सरकार ने अति साधारण लोगों में से समाज के असली नायकों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय सम्मान दिया है.
मिथिला पेंटिंग को संवारने में लगी गोदावरी दत्ता, दलित बच्चों को तालीम की ताकत से लैस करने में लगे पूर्व आइपीएस ज्योति कुमार सिन्हा, किसानी जैसे पुरुष प्रदान पेशे में आकर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देने वाली राजकुमारी देवी, महादलित परिवार से आने वाली भागीरथी देवी और 5 रुपये में गरीबों का इलाज करने वाले झारखंड के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पद्म सम्मान मिलना समाज के अनाम सेवकों का ऐसा सम्मान है, जिसकी पहले कल्पना नहीं की जा सकती थी.