तीन मार्च को पटना में एनडीए की रैली, पीएम भी आयेंगे

जनता के सामने हिसाब लेंगे और देंगे पटना : तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की रैली होगी. रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के दिग्गज संबोधित करेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 7:20 AM
जनता के सामने हिसाब लेंगे और देंगे
पटना : तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की रैली होगी. रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत एनडीए के दिग्गज संबोधित करेंगे. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के सरकारी आवास पर रविवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में जदयू, भाजपा और लोजपा के प्रदेश अध्यक्षों की यह घोषणा की.
उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य जनता के सामने केंद्र में कांग्रेस सरकार के 55 वर्ष और राज्य में राजद सरकार के 15 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब लेना और इसके बदले में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चाढ़े चार वर्ष और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 14 साल के कार्यकाल का हिसाब देना है. हालांकि, रैली का नाम क्या होगा, इसका खुलासा जल्द करने की बात नेताओं ने कही.
तीनों अध्यक्षों ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा किसी भी पल हो सकती है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सभी 38 जिलों में तीनों दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के जिलाध्यक्षों की एक समन्वय कमेटी बनायी जायेगी. इसके अलावा पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर इस रैली के लिए कैंपेन चलाया जायेगा.
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 30-40 साल के इतिहास में यह रैली एेतिहासिक होगी और गांधी मैदान इसके लिए छोटा पड़ जायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में राजद के नेतृत्व में एक परिवार का ही शासन ही 15 वर्ष तक रहा है.
इसका हिसाब जनता के सामने लेंगे. यूपीए के लोग अफवाहों का बाजार गरम कर रहे हैं. बदले में एनडीए विकास की बात कर रहा है. केंद्र और राज्य में विकास की गंगा बहा रही है. उन्होंने सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि सीएम ने तीन मार्च को रैली इसलिए तय की गयी कि इस दिन रविवार है.
छुट्टी के कारण आम लोगों को परेशानी नहीं होगी. रैली में आने वालों को असुविधा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तो एनडीए में है. यूपीए लालटेन लेकर घूमते रहे जायेंगे, फिर भी उम्मीदवार नहीं मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version