पटना : ट्रेवल एजेंसी पर छापा 90 लाख के रेल टिकट बरामद, दो गिरफ्तार

पटना : आरपीएफ ने रविवार को पटना जंक्शन के पास पूजा टूर एंड ट्रैवल्स में छापेमारी कर करीब 90 लाख रुपये कीमत के 3178 आरक्षित टिकट बरामद किये. मौके पर ट्रैवल एजेंसी के दो कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र का 30 वर्षीय पंकज कुमार और सादर मुजफ्फरपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 7:27 AM
पटना : आरपीएफ ने रविवार को पटना जंक्शन के पास पूजा टूर एंड ट्रैवल्स में छापेमारी कर करीब 90 लाख रुपये कीमत के 3178 आरक्षित टिकट बरामद किये. मौके पर ट्रैवल एजेंसी के दो कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया. इनमें वैशाली जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र का 30 वर्षीय पंकज कुमार और सादर मुजफ्फरपुर का चंदन कुमार शामिल हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है. आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में 5692 रुपये मूल्य के पांच तत्काल टिकट, 4,30,660 रुपये के 93 टिकट, जबकि 85,90,960 रुपये के पूर्व में बुक किये गये 3085 टिकटों के अलावा 50 हजार नकद व दो मोबाइल जब्त किये गये हैं.
होली के पहले ही बुक कर लिये थे कन्फर्म टिकट : होली में यात्रियों की बढ़ती भीड़ व कन्फर्म टिकट देने के नाम पर ट्रैवल्स एजेंसी ने पहले ही कन्फर्म टिकट बुक कर लिये थे. आरपीएफ की मानें तो बरामद सभी टिकटों को होली के दौरान मनमाने रेट पर बेचने की तैयारी थी. सभी अवैध टिकटों को फर्जी आइडी बना कर ऑनलाइन बुक किया गया था. सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई और पुणे के टिकट मिले हैं.
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि पूजा टूर एंड ट्रैवल्स दुकान में रोज बड़ी संख्या में यात्री रेल टिकट बुक कराने जाते हैं. यह पटना जंक्शन इलाके की बड़ी दुकानों में से एक है. आरपीएफ पटना जंक्शन के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि इस रैकेट के तार पटना समेत कई शहरों से जुड़े होने की आशंका है. इस मामले में गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version