बंगाल में TMC का राज हमें बिहार के ‘जंगल राज” की याद दिलाता है : सुशील मोदी

हावड़ा : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मेादी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुलना उनके राज्य में नब्बे के दशक में रहे ‘‘जंगल राज’ से की. सुशील मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि अगर मौका दिया गया तो भाजपा बंगाल को विकसित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 7:35 AM

हावड़ा : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मेादी ने रविवार को पश्चिम बंगाल में मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुलना उनके राज्य में नब्बे के दशक में रहे ‘‘जंगल राज’ से की. सुशील मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि अगर मौका दिया गया तो भाजपा बंगाल को विकसित राज्य में बदल देगी जैसा उसने बिहार में किया. वरिष्ठ भाजपा नेता ने पिछले साल के पंचायत चुनावों में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भाजपा की ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत कुशासन हमें बिहार में लालू प्रसाद और राजद के जंगल राज की याद दिलाता है. उस दौरान बिहार में इसी तरह की हिंसा और वोटों की लूट देखी जाती थी.’

Next Article

Exit mobile version