सवर्ण आरक्षण लागू होने पर निकला विज्ञापन, लालू का ट्वीट- मनुवादियों ने चोर दरवाजे से खत्म किया आरक्षण

पटना : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिये जाने के बाद 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किये जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. यह भी पढ़ें : IRCTC मनी लॉन्ड्रिंग मामला : लालू, राबड़ी, तेजस्वी व अन्य को एक-एक लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 8:22 AM

पटना : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण दिये जाने के बाद 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किये जाने पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें : IRCTC मनी लॉन्ड्रिंग मामला : लालू, राबड़ी, तेजस्वी व अन्य को एक-एक लाख के मुचलके और राशि पर मिली नियमित बेल

लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि उच्च शिक्षा में एससी-एसटी-ओबीसी रिजर्वेशन खत्म होने और 13 प्वायंट रोस्टर लागू होने के बाद नौकरियों का पहला विज्ञापन आ गया है. इसमें एक भी पद एससी-एसटी-ओबीसी के लिए नहीं है. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि चोर दरवाजे से आरक्षण समाप्त कर दिया. क्या अब साढ़े तीन लाख खाली पद इसी तरीके से भरे जाएंगे?

लालू प्रसाद यादव ने राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से 25 जनवरी 2019 को जारी एक विज्ञापन का हवाला दिया है. इसमें विभिन्न विभागों में 33 एसिसटेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती निकाली गयी थी. इसमें सभी पद अनारक्षित दिखाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version