पटना : रचनात्मक कौशल बढ़ाने को सीबीएसइ की मॉर्किंग स्कीम में बदलाव
पटना : सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मार्किंग सिस्टम में बदलाव किया है. दोनों बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के रचनात्मक और माैलिक तरीके से जवाब देने वाले स्टूडेंट्स को अब अधिक अंक मिलेेंगे. बेहतर ओर मौलिक ढंग से उत्तर लिखने पर परीक्षकों को पांच अंक अतिरिक्त देने का अधिकार दिये गये […]
पटना : सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मार्किंग सिस्टम में बदलाव किया है. दोनों बोर्ड परीक्षा में प्रश्नों के रचनात्मक और माैलिक तरीके से जवाब देने वाले स्टूडेंट्स को अब अधिक अंक मिलेेंगे. बेहतर ओर मौलिक ढंग से उत्तर लिखने पर परीक्षकों को पांच अंक अतिरिक्त देने का अधिकार दिये गये हैं. दरअसल देखा जाता है कि विद्यार्थी नोट्स के रटे-रटाये उत्तर देते हैं . इससे विद्यार्थी में मौलिक ढंग से सोचने और उत्तर लिखने की क्षमता विकसित नहीं हो पाती है. बोर्ड इस क्षमता को विकसित करना चाहता है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अब बोर्ड ने छात्रों में रचनात्मक कौशल विकसित करने और उनके अपने विचार लिखने के लिए प्रोत्साहित करने करने के लिए अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया है. छात्र अगर लीक से हटकर मौलिक तरीके से उत्तर लिखे जाते हैं तो परीक्षक अतिरक्ति अंक देंगे. सीबीएसइ से सबद्ध स्कूलों ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है.