बिहटा : किशोरी से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपित को दबोचा

बिहटा : शनिवार को थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म करते 55 वर्षीय दुष्कर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में 10 वर्षीय किशोरी के पिता ने बिहटा थाना में भुलावन कहार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. किशोरी के पिता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 9:29 AM
बिहटा : शनिवार को थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म करते 55 वर्षीय दुष्कर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में 10 वर्षीय किशोरी के पिता ने बिहटा थाना में भुलावन कहार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
किशोरी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को अकेले पाकर उनका पड़ोसी एक नवनिर्मित घर में ले जाकर दुष्कर्म कर रहा था. गांव की एक महिला को जब इस गंदी हरकत पर नजर पड़ी तो आसपास के लोगों को इकट्ठा कर आरोपित को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है. प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद किशोरी को न्यायालय में सुपुर्द किया जायेगा.
असामाजिक तत्वों ने टेंपो में लगायी आग : दनियावां. प्रखंड के सिकंदरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों ने नीतीश कुमार के घर के सामने लगी नयी टेंपो में आग लगा दी. टेंपो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गयी.

Next Article

Exit mobile version