बिहटा के दौलतपुर गांव में गोलीबारी

10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला बिहटा : शनिवार को थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव में शराब माफियाओं ने गोली बारी कर दहशत फैला दी. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है की दौलतपुर गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने पुलिस का मुखबिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 9:31 AM
10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
बिहटा : शनिवार को थाना क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव में शराब माफियाओं ने गोली बारी कर दहशत फैला दी. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है की दौलतपुर गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वाले कुछ लोगों ने पुलिस का मुखबिर बता कर उसी गांव के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसे लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया है.
दौलतपुर निवासी मोतीलाल यादव के पुत्र जख्मी सुनील कुमार ने गांव के 10 लोगों के खिलाफ
बिहटा थाना में मामला दर्ज कराया है. उसका कहना है कि एक दिन पूर्व पुलिस ने उस गांव के एक व्यक्ति को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपितों का शक था की पुलिस को मैंने खबर देकर पकड़वा दिया है. इसके बाद
शनिवार को निकट रेलवे लाइन के किनारे से शौच कर घर लौट रहा था. तभी गांव के करीब दस लोग लाठी-डंडा, देशी कट्टा और धारदार शस्त्र के साथ रास्ते में घात लगाकर बैठे हुए थे. जैसे ही हम रेलवे पुल के पास पहुंचे तो उनलोगों ने हम पर जानलेवा हमला कर दिया व लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. अपनी जान बचा कर गांव की तरफ भागा तो उनलोगों ने मुझ पर गोली चलाकर जान से मारने का भी प्रयास किया.
गोली की आवाज पर जुटे ग्रामीणों व परिजनों ने मुझे बेहोशी की हालत में बिहटा थाना लाया. बिहटा पुलिस ने जख्मी सुनील को इलाज के लिए भेज कर मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम है. अगर सूत्रों की मानें तो गांव में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version