profilePicture

पटना : आइटी सहायकों की कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ठप हो जायेंगे जन सुविधाओं के कई काम पटना : राज्य के सभी आइटी सहायक अपने लंबित मांगों को लेकर 29 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. आइटी सहायकों के हड़ताल पर जाने से सरकारी स्तर पर कई कामकाज बाधित होंगे. वहीं, जन सुविधाओं के कई काम भी ठप हो जायेंगे. इसमें सभी प्रकार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 9:33 AM
ठप हो जायेंगे जन सुविधाओं के कई काम
पटना : राज्य के सभी आइटी सहायक अपने लंबित मांगों को लेकर 29 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. आइटी सहायकों के हड़ताल पर जाने से सरकारी स्तर पर कई कामकाज बाधित होंगे. वहीं, जन सुविधाओं के कई काम भी ठप हो जायेंगे.
इसमें सभी प्रकार के प्रमाणपत्र मसलन जाति-आवास, आय के बाधित होने की संभावना है. इसके अलावा दाखिल-खारिज, एलपीजी कार्य बाधित होंगे. वहीं, लोक शिकायत निवारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विभिन्न सरकारी कार्यालयों के इ-पत्राचार से लेकर कुल 18 तरह के जरूरी सरकारी कामकाज बाधित होंगे.
बिहार आइटी सेवा संघ ने जानकारी दी कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की ओर से लगातार आश्वासन देने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान पहले दो दिनों के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर सामूहिक त्यागपत्र देने की योजना है. हड़ताल की जानकारी बिहार आइटी सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर आलम अंसारी ने दी.

Next Article

Exit mobile version