पटना: कैंसर से डरने की नहीं बल्कि चैतन्य होने की जरूरत
पटना: इस्ट ऑन्कोलॉजी ग्रुप की ओर से बच्चेदानी कैंसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया. जिसका नेतृत्व करते हुए आइजीआइएमएस के कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर की बीमारी से डरने की नहीं बल्कि चैतन्य होने […]
पटना: इस्ट ऑन्कोलॉजी ग्रुप की ओर से बच्चेदानी कैंसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया. जिसका नेतृत्व करते हुए आइजीआइएमएस के कैंसर रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कैंसर की बीमारी से डरने की नहीं बल्कि चैतन्य होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर भी कैंसर की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है.
बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए टीका लगाने के साथ ही कई उपचार किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैरों में सूजन, कमर दर्द, रक्तश्राव, पेशाब में परेशानी, समय पर मासिक नहीं आना आदि लक्षण बच्चेदानी कैंसर का है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास संपर्क करना चाहिए. वहीं रिम्स रांची से आये डॉ टीएस सिंह ने कहा कि कैंसर की बीमारी अपने पैर पसार रही है इसके प्रति सचेत होकर जल्द से जल्द अपना चेकअप करवाना चाहिए जिसके चलते पहली स्टेज पर ही इसका इलाज संभव हो सके. इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, डॉ पंकज शर्मा, डॉ युगल किशोर, डॉ प्रकाश पांडे, डॉ पूर्णेंद्र पांडे आदि कई डॉक्टर मौजूद थे.