पटना : मारपीट व फायरिंग में 10 लोग गिरफ्तार 10 बाइकें जब्त, विरोध में बाजार रहा बंद
पोस्टल पार्क में शनिवार को चाय दुकान पर भिड़े बाइकर्स गैंग के सदस्य पटना : पोस्टल पार्क रोड नंबर-1 में मौजूद चाय दुकान शनिवार को रणक्षेत्र बन गया. बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान आधा घंटा तक मारपीट हुई. हॉकी, डंडा, लोहे का रॉड चला. हवाई फायरिंग भी की गयी. इस […]
पोस्टल पार्क में शनिवार को चाय दुकान पर भिड़े बाइकर्स गैंग के सदस्य
पटना : पोस्टल पार्क रोड नंबर-1 में मौजूद चाय दुकान शनिवार को रणक्षेत्र बन गया. बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने जमकर मारपीट की. इस दौरान आधा घंटा तक मारपीट हुई. हॉकी, डंडा, लोहे का रॉड चला. हवाई फायरिंग भी की गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
घटना के दौरान दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गयी. घटना के बाद रविवार को इसका व्यापक असर देखने को मिला. लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी की मांग की. विरोध, प्रदर्शन में कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी शामिल हुए. हालांकि, कंकड़बाग पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पांच लोगों को जेल भेजा गया है. इसमें आशीष रंजन, अभिषेक राज, कुंदन कुमार, अमन कुमार, विक्रम कुमार शामिल हैं. जबकि पांच हिरासत में हैं. पुलिस ने 10 बाइक भी जब्त किया है.
दरअसल शनिवार को दिन में करीब 3.30 बजे पोस्टल पार्क रोड नंबर में चाय दुकान पर हुई मारपीट वर्चस्व को लेकर हुई है. जिस लड़के की पिटायी की गयी है वह भी बाइकर्स गैंग का ही सदस्य है. उसका नाम रेवतक प्रसाद यादव उर्फ जटहूर है. रेवतक का पिछले दिनों गैंग के लोगों से कसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. तभी से गैंग के अन्य सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे. शनिवार को वह पोस्टपार्क रोड नंबर-एक में एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था. इस दौरान गैंग के लोगों ने देख लिया और उस पर हमला बोल दिया. बाइकर्स गैंग के एक दर्जन सदस्यों ने हाॅकी-डंडे से मारकर घायल कर दिया.
इसके बाद घायल युवक ने भी अपने लोगों को गैंग को फोन कर दिया. कुछ ही देर में दूसरा गैंग भी पहुंचा. फिर दोनों गैंग के बीच मारपीट होने लगी. काफी समय तक मारपीट हुई और दोनों तरफ से हवाई फायरिंग भी की गयी. मारपीट के दौरान आसपास की दुकानों के शीशे तोड़ दिये गये. दुकानों में लूटपाट भी किया गया. घटना के बाद कंकड़बाग पुलिस पहुंची तो बाइकर्स गैंग के लोग फरार हो गये. घटना में करीब आधा दर्जन लड़के बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. वहीं पुलिस ने रेवतक प्रसाद यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया है.
अब तक 10 लोग गिरफ्तार किया गया है. पांच लोगों को जेल भेज दिया गया है. पांच से पूछताछ हो रही है. पुलिस ने घटना स्थल से 10 बाइक भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि खोखा नहीं मिला है. फायरिंग हुई है या नहीं जांच की जा रही है.