पटना : रोड स्वीपिंग मशीन से होगी सड़कों की सफाई

पटना : नगर निगम में रोड स्वीपिंग मशीनें पहुंचनी शुरू हो गयी है. दो दिन पहने नूतन राजधानी अंचल में दो बड़ी व दो छोटी मशीनें आ चुकी हैं. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अभी मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है. इंजीनियर और चालक ट्रायल ले रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 9:40 AM
पटना : नगर निगम में रोड स्वीपिंग मशीनें पहुंचनी शुरू हो गयी है. दो दिन पहने नूतन राजधानी अंचल में दो बड़ी व दो छोटी मशीनें आ चुकी हैं. नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि अभी मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है. इंजीनियर और चालक ट्रायल ले रहे हैं. एक दो दिनों में सब कुछ ठीक रहा तो मशीन के माध्यम से सड़क की सफाई शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि निगम की योजना के अनुसार सभी प्रमुख सड़कों की सफाई अब मशीन के माध्यम से की जानी है.
वहीं, नगर निगम अब डोर-टू-डोर कचरा उठाव का शुल्क लेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. योजना है कि एक फरवरी से चरणबद्ध तरीके से वार्ड- टू-वार्ड की वसूली की जायेगी. बता दें कि छह माह पहले से नगर निगम हर घर कचरा उठाव शुरू कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version