Advertisement
पटना : छह मंजिला बापू टावर डेढ़ साल में होगा तैयार, संजोयी जायेंगी स्मृतियां
गर्दनीबाग में पांच एकड़ में बनेगा बापू टावर, खर्च होंगे 84़ 49 करोड़ पटना : बापू की यादगार स्मृतियों को संजो कर रखने व लोगों के दर्शनीय बनाने को गर्दनीबाग में 120 फुट ऊंचा छह मंजिला बापू टावर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डेढ़ साल में बनने के बाद लोगों के दर्शन […]
गर्दनीबाग में पांच एकड़ में बनेगा बापू टावर, खर्च होंगे 84़ 49 करोड़
पटना : बापू की यादगार स्मृतियों को संजो कर रखने व लोगों के दर्शनीय बनाने को गर्दनीबाग में 120 फुट ऊंचा छह मंजिला बापू टावर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. डेढ़ साल में बनने के बाद लोगों के दर्शन के लिए यह सुलभ होगा. गर्दनीबाग में पांच एकड़ में बनने वाला बापू टावर के निर्माण पर लगभग 85 करोड़ खर्च होंगे. मुख्यमंत्री ने दो अक्तूबर, 2018 को बापू टावर के निर्माण की आधारशिला रखी थी. बापू टावर के निर्माण को लेकर काम प्रगति पर है.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की स्मृति में पटना में बनने वाला बापू टावर छह मंजिला होगा. सभी फ्लोर पर बापू के चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी स्मृतियों के दर्शन होंगे. इसका बाहरी हिस्सा कॉपर का बनाया जायेगा. टावर के नीचे वाले हिस्से में बड़ी लॉबी तैयार होगी. वहां लोगों के लिए बापू से संबंधित ऑडियो-वीडियो उपलब्ध होंगे.
डेढ़ सौ करोड़ से पटना म्यूजियम में होगा काम
पटना म्यूजियम को और खूबसूरत बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कला संस्कृति व युवा विभाग के इंजीनियरों ने पुराने म्यूजियम को नया लुक देने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. म्यूजियम को नया लुक देने के लिए डेढ़ सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की गयी है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल के पहले डीपीआर तैयार हो जायेगी और उसे स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जायेगा.
पुराने भवन से लेकर दीवार तक पर होगा काम : डेढ़ सौ करोड़ की राशि से पुराने भवन को दुरुस्त करने के साथ ही गैलरी को भी विकसित किया जायेगा. इसके बाद म्यूजियम के सामने की दीवार को छोड़कर तीनों साइड की दीवार के किनारे-किनारे एक नयी गैलरी बनायी जायेगी, जहां कई दुर्लभ जानकारियां लोगों को मिलेंगी.
15 फरवरी तक सर्वे कर डीपीआर होगी फाइनल : 15 फरवरी तक परिसर का पूरा सर्वे हो जायेगा. इसके लिए म्यूजियम के पुराने नक्शे का भी अध्ययन किया जायेगा और पूर्व की बातों को ध्यान में रखते हुए उन चीजों को पहले विकसित किया जायेगा, जिसका काम बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था.
दूर से ही बापू की झलक दिखेगी
गर्दनीबाग स्थित स्टेडियम के समीप बापू टावर के लिए पांच एकड़ जमीन की व्यवस्था की गयी है. इसमें एक एकड़ में टावर बनेगा. बल्कि, शेष हिस्से में पार्क व अन्य चीजें विकसित होगी. बापू टावर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दूर से ही बापू की झलक दिखेगी.
राज्य का सबसे ऊंचा टावर
बापू टावर राज्य का सबसे ऊंचा टावर व आकर्षक होगा. पूरे देश में यह स्ट्रक्चर अपने किस्म की पहली है. बोधगया स्थित 80 फुट ऊंची महात्मा बुद्ध की प्रतिमा राज्य की सबसे ऊंची प्रतिमा है. पटना के गांधी मैदान में 70 फुट की महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement