16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC मामला : लालू, राबड़ी, तेजस्वी व अन्य को एक-एक लाख के मुचलके व राशि पर मिली नियमित बेल

नयी दिल्ली / पटना : आईआरसीटीसी के दो होटलों को एक निजी कंपनी को संचालन ठेके दिए जाने में कथित अनियमितता से जुड़े मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा दर्ज कराये गये मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव एवं की नियमित याचिका पर आज नियमित जमानत […]

नयी दिल्ली / पटना : आईआरसीटीसी के दो होटलों को एक निजी कंपनी को संचालन ठेके दिए जाने में कथित अनियमितता से जुड़े मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय द्वारा दर्ज कराये गये मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव एवं की नियमित याचिका पर आज नियमित जमानत दे दी. मालूम हो कि धनशोधन मामले में सीबीआई से जुड़े आईआरसीटी मामले में 19 जनवरी को जेल में सजा काट रहे व रांची के रिम्स में फिलहाल ईलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव को जमानत दे दी थी.

यह भी पढ़ें : सवर्ण आरक्षण लागू होने पर निकला विज्ञापन, लालू ने ट्वीट कर कहा- मनुवादियों ने चोर दरवाजे से खत्म कर दिया आरक्षण

जानकारी के मुताबिक, रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व अन्य को दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और प्रत्येक की जमानत राशि पर नियमित जमानत दे दी. मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. मालूम हो कि दिल्ली की पटियाला कोर्ट में दर्ज आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य को सीबीआई के मामले में 19 जनवरी को जमानत दे दी थी. चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल रांची के रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में नियमित जमानत दिये जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें न्याय मिलने का भरोसा है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें