राम मंदिर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज की अपील- एक दिन का उपवास करें सभी हिंदुस्तानी, रविशंकर बोले…

पटना : सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर बनाये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने हिंदुस्तान के लोगों से अपील की है कि वह राममंदिर और न्यायालय के लिए एक दिन का उपवास करें. वहीं, एक और केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता ने मामले को जल्द निपटाने की मांग की है. मालूम हो कि राम मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 3:10 PM

पटना : सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर बनाये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने हिंदुस्तान के लोगों से अपील की है कि वह राममंदिर और न्यायालय के लिए एक दिन का उपवास करें. वहीं, एक और केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता ने मामले को जल्द निपटाने की मांग की है. मालूम हो कि राम मंदिर मामले को जल्द निपटाने की मांग करते हुए शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश लाने की मांग कर चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के फायर ब्रांड नेता शांडिल्य गिरिराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़, हिंदुस्तान को प्रभु राम के पुरुषार्थ के साथ जनांदोलन के लिए मजबूर कर रहा है. क्या विधान है, जहां हिंदू आस्था को बार-बार कुरेदा जा रहा है और आतंकवादियों के लिए रात को कोर्ट खुलता है? हिंदुस्तान से अपील है एक दिन राम मंदिर और न्यायालय के लिए उपवास करें.

वहीं, केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि ‘देश के लोगों को उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. देश का नागरिक होने के नाते, मैं कहना चाहूंगा कि यह मुद्दा पिछले 70 वर्षों से लंबित हैं, इसे जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए.’

मालूम हो कि गिरिराज सिंह और रविशंकर प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को होनेवाली सुनवाई टाल दी गयी है. 29 जनवरी को पांच जजों की बेंच मामले की सुनवाई करनेवाली थी. लेकिन, जस्टिस एसए बोब्डे की छुट्टी के कारण सुनवाई टाल दी गयी है. मामले की सुनवाई के लिए अभी तक अगली तारीख तय नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version