14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने पशु चिकित्सकों को दिया तोहफा, MBBS चिकित्सकों की तर्ज पर मिलेगा वेतन, …जानें कितना बढ़ेगा वेतन?

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के पशु चिकित्सकों के लिए को नये वर्ष का उपहार दिया है. ज्ञान भवन में सोमवार को बिहार लाईव स्टॉक मास्टर प्लान का विमोचन कर रहे मुख्यमंत्री ने राज्य के पशु चिकित्सकों को एमबीबीएस चिकित्सकों की तरह वेतन देने की बात कही है. उन्होंने […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य के पशु चिकित्सकों के लिए को नये वर्ष का उपहार दिया है. ज्ञान भवन में सोमवार को बिहार लाईव स्टॉक मास्टर प्लान का विमोचन कर रहे मुख्यमंत्री ने राज्य के पशु चिकित्सकों को एमबीबीएस चिकित्सकों की तरह वेतन देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कृषि विज्ञान केंद्र की तर्ज पर पशु विज्ञान केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए राज्य सरकार पैसे की कमी नहीं होने देगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पशु चिकित्सकों को एमबीबीएस की तर्ज पर वेतन देने का निर्णय जल्द हो जायेगा. बताया जाता है कि संविदा पर कार्यरत चिकित्सकों के वेतन में करीब 15 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जायेगी. उन्होंने जीविका के जरिये पशुपालन, बकरी और मुर्गी पालन को बढ़ावा दिये जाने की बात कही. साथ ही कहा कि राज्य के विकास में कृषि के साथ- साथ पशुपालन का भी योगदान है. उन्होंने कहा कृषि रोड मैप में शामिल विभागों को भी मास्टर प्लान बनाकर काम करने की सलाह दी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें