प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से खास फर्क नहीं पड़ेगा : वशिष्ठ

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से खास फर्क नहीं पड़नेवाला है. राजनीति में वह पहले ही आ चुकी थी. पहले पर्दे के पीछे रह कर राजनीति में काम करती थी. अब फ्रंट पर आ गयी है. इसका एनडीए पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 9:18 PM

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से खास फर्क नहीं पड़नेवाला है. राजनीति में वह पहले ही आ चुकी थी. पहले पर्दे के पीछे रह कर राजनीति में काम करती थी. अब फ्रंट पर आ गयी है. इसका एनडीए पर खास फर्क नहीं पड़नेवाला है. सोमवार को रालोसपा की प्रदेश महिला अध्यक्ष उर्मिला पटेल व सांसद डॉ अरुण कुमार के साथ रह रहे प्रमोद कुमार सिंह के जदयू में शामिल होने के अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा रखनेवाले नेताओं के पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हैं. रालोसपा विधायक भी आयेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. रालोसपा को तोड़े जाने संबंधी सवाल के जवाब में इसे पूरी तरह से आधारहीन बताया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा द्वारा की गयी टिप्पणी पर जदयू नेत्री सुहेली मेहता ने पत्र लिखा है. पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पत्र हमने नहीं पढ़ा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधान पार्षद संजय गांधी व अनिल कुमार सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version