नयी दिल्ली/पटना : सीबीआई ने सृजन घोटाले के सिलसिले में सोमवार को बिहार की एक पूर्व भूमि अधिग्रहण अधिकारी को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने पूर्व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट स्तर की अधिकारी जयश्री ठाकुर को पटना से गिरफ्तार किया जो फरार थीं. उन्होंने कहा कि ठाकुर को एक विशेष अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भागलपुर संभाग के बांका में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर पदस्थ ठाकुर को बिहार सरकार ने 2017 में बर्खास्त कर दिया था.
क्या हैं मामला
बिहार का ये बहुचर्चित घोटाला भागलपुर, बांका और सहरसा जिले में सरकारी फंड के गबन से जुड़ा है, जिसमें कई नौकरशाहों समेत सफेदपोशों की संलिप्तता सामने आ रही है. बिहार सरकार ने इस घोटाले का सच सामने आने के बाद जांच के आदेश दिये थे जिसके बाद एसआइटी की टीम मामले की जांच कर रही थी. इस बहुचर्चित घोटाला मामले में सृजन की सचिव प्रिया कुमार, अमित कुमार और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इन सभी के खिलाफ भागलपुर के सीजीएम कोर्ट ने ये वारंट जारी किया है. मामला प्रकाश में आने के बाद 13 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी. सीबीआई ने सृजन घोटाले में 25 अगस्त 2017 को एफआइआर दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू की थी.