Advertisement
52 करोड़ में बनेंगे मंत्रियों के 20 बंगले
अधिकारियों के आवास निर्माण का हुआ टेंडर, तैयार होगा नया डिजाइन पटना : राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में मंत्रियों के बननेवाले बंगले की निर्माण राशि में कटौती होगी. पहले 62 करोड़ में मंत्रियों के 20 बंगले का निर्माण होना था. अब सरकार इस राशि में करीब दस करोड़ की कटौती करने जा रही है. कटौती […]
अधिकारियों के आवास निर्माण का हुआ टेंडर, तैयार होगा नया डिजाइन
पटना : राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में मंत्रियों के बननेवाले बंगले की निर्माण राशि में कटौती होगी. पहले 62 करोड़ में मंत्रियों के 20 बंगले का निर्माण होना था. अब सरकार इस राशि में करीब दस करोड़ की कटौती करने जा रही है. कटौती हुई तो करीब 52 करोड़ में 20 बंगले तैयार किये जायेंगे.
यानी एक बंगले की लागत ढाई करोड़ होगी. राशि कटौती होने से बंगला के डिजाइन में भी परिवर्तन होगा. इसके बाद बंगला के निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं अधिकारियों के बननेवाले सात सौ आवास को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो रही है.
गर्दनीबाग में बसनेवाले टाउनशिप एरिया में जजों व मंत्रियों के 20-20 बंगले, अधिकारियों व तृतीय श्रेणी के कर्मियों के सात-सात सौ आवास व चतुर्थ ग्रेड कर्मियों के चार सौ सरकारी आवास बनने हैं. हाइकोर्ट के जजों के बननेवाले बंगले को लेकर डिजाइन फाइनल नहीं हुआ है.
अधिकारियों के बनेंगे सात सौ आवास
टाउनशिप एरिया में अधिकारियों के सात सौ आवास बनने हैं. आवास निर्माण पर लगभग 480 करोड़ खर्च होंगे. आवास निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. टाउनशिप एरिया के लिए बने मास्टर प्लान में आवासीय भवन, संस्थाएं, व्यावसायिक क्षेत्र, आइटी पार्क, होटल, अस्पताल, शैक्षणिक संस्थानों आदि का निर्माण होना है. भवन की संरचना में पटना के भूकंप को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक मापदंडों का पालन होगा.
10 करोड़ अतिरिक्त खर्च बढ़ने की आशंका : भवन निर्माण विभाग के सूत्र ने बताया कि गर्दनीबाग में मंत्रियों के 20 बंगले के निर्माण पर पहले लगभग 52 करोड़ खर्च का अनुमान था. नये डिजाइन के अनुसार बंगले के निर्माण पर लगभग 10 करोड़ अतिरिक्त खर्च बढ़ने की संभावना थी. अतिरिक्त खर्च की कटौती कर डिजाइन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement