पटना : एमबीबीएस डॉक्टर के समान होगा पशु चिकित्सकों का वेतन : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा पटना : राज्य के पशु चिकित्सकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. अब इन्हें भी एमबीबीएस चिकित्सकों के बराबर वेतन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में निर्णय इसी सप्ताह हो जायेगा. सरकार के इस निर्णय के बाद संविदा वाले पशु चिकित्सकों का […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा
पटना : राज्य के पशु चिकित्सकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. अब इन्हें भी एमबीबीएस चिकित्सकों के बराबर वेतन मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में निर्णय इसी सप्ताह हो जायेगा. सरकार के इस निर्णय के बाद संविदा वाले पशु चिकित्सकों का वेतन 29 हजार से बढ़कर 56 हजार रुपये हो जायेगा. मुख्यमंत्री सोमवार को ज्ञान भवन में बिहार लाइव स्टॉक मास्टर प्लान का विमोचन रहे थे.
मौके पर उन्होंने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया और सुधा के कई प्रोडक्टों को लांच किया. वर्तमान में राज्य में 1000 से अधिक पशु चिकित्सक हैं. इनमें 500 से अधिक संविदा वाले हैं.