बिहार सरकार गरीबों को ठग रही है : रामचंद्र पूर्वे
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि राज्य सरकार सभी गरीबों को ठगने का काम कर रही है. ये लोग इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, तीन डिसमिल जमीन से वंचित हैं. इनके बच्चे अच्छी पढ़ाई से वंचित हैं. वे सोमवार को राजद कार्यालय में अनुसूचित जाति डोम, रविदास […]
पटना : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि राज्य सरकार सभी गरीबों को ठगने का काम कर रही है. ये लोग इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, तीन डिसमिल जमीन से वंचित हैं.
इनके बच्चे अच्छी पढ़ाई से वंचित हैं. वे सोमवार को राजद कार्यालय में अनुसूचित जाति डोम, रविदास एवं मुसहर जाति काे एकदिवसीय दलित अधिकार सम्मान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू डोम ने की तथा मंच संचालन राजद के प्रदेश सचिव निर्भय आंबेडकर ने किया. राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने कहा कि सम्मेलन में आये हुए इस समाज के सभी लोग फटेहाली की जिंदगी जीते हैं.