पटना : अप्रैल से मखदुम तालाब की होगी सफाई नये बजट में राशि के लिए भेजा जा रहा प्रस्ताव
पटना : ऐतिहासिक धरोहर मखदुम तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रभात खबर की मुहिम पर वहां के लोग पिछले कई दिनों से सफाई अभियान चला रहे हैं. इस दौरान समाजसेवी से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी सहयोग किया है, जिसको लेकर भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग, पटना सर्किल की ओर से आधिकारिक […]
पटना : ऐतिहासिक धरोहर मखदुम तालाब के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रभात खबर की मुहिम पर वहां के लोग पिछले कई दिनों से सफाई अभियान चला रहे हैं. इस दौरान समाजसेवी से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भी सहयोग किया है, जिसको लेकर भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग, पटना सर्किल की ओर से आधिकारिक रूप में कहा गया है कि ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने के लिए हर साल बजट तैयार होता है.
इसके बाद काम शुरू होता है. ऐसे में इस ऐतिहासिक तालाब को बचाने के लिए नये वित्तीय वर्ष में साफ रखने के लिए राशि मांगी जायेगी.
वहीं, कला-संस्कृति विभाग के पुरातत्व निदेशालय ने कहा कि तालाब को साफ करने के लिए दिशा-निर्देश सीएम नीतीश कुमार के स्तर पर भी दिया गया है. फिलहाल नगर विकास विभाग ने इसको लेकर काम शुरू किया है.
409 साल पुराने मखदुम तालाब व दरगाह को बचाने की जरूरत है. विभागीय अनदेखी के कारण हर रोज बदहाली की ओर यह जा रहा है. मनेर के लोग इसके जीर्णोद्धार के लिए मिलकर आंदोलन करें.
चंद्रभूषण,समाजसेवी कुमार
ऐतिहासिक मखदुम तालाब मनेर की पहचान व गौरव है, लेकिन भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग इस धरोहर को नजरअंदाज कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो मनेर लोग इसके लिए आंदोलन करेंगे. पुरातत्व विभाग अविलंब इसका जीर्णोद्धार कराए.
हिमांशु यादव, राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष
ऐतिहासिक मखदुम तालाब का स्नान व वजू के निर्माण कराया गया था, जिससे मनेर के लोगों और पर्यटकों को दिक्कतें नहीं आये, लेकिन आज हम अपनी विरासत की बदहाली पर रो रहे हैं. सरकार और विभाग देश की संपत्ति समझ इसके रखरखाव की व्यवस्था करे.
शाहिद हुसैन, पूर्व पार्षद