पटना : छापेमार टीम पर की फायरिंग जवाबी कार्रवाई में तीन धराये

एक पिस्टल, 215 राउंड कारतूस, एक मैगजीन व एक स्पोर्ट बाइक बरामद पटना : रूपसपुर थाने के सुभाष शर्मा पथ में पप्पू सिंह के आवास पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. पप्पू सिंह ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और भागने की फिराक में था, लेकिन रूपसपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 9:22 AM
एक पिस्टल, 215 राउंड कारतूस, एक मैगजीन व एक स्पोर्ट बाइक बरामद
पटना : रूपसपुर थाने के सुभाष शर्मा पथ में पप्पू सिंह के आवास पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी. पप्पू सिंह ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की और भागने की फिराक में था, लेकिन रूपसपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इलाके की घेराबंदी पहले सेकर रखी थी और पप्पू सिंह को पकड़ लिया गया. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पप्पू सिंह मूल रूप से आरा का रहने वाला है.
पप्पू सिंह के घर पर पुलिस उसके दो सहयोगियों शंकर कुमार व ओमप्रकाश की निशानदेही पर छापेमारी करने गयी थी. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 215 राउंड कारतूस, एक मैगजीन व एक स्पोर्ट बाइक बरामद की है. शंकर लखनीबीघा दानापुर का अौर ओमप्रकाश गाड़ीखाना, खगौल का रहने वाला है. पप्पू सिंह के पास से जो पिस्टल बरामद की गयी है, वह लाइसेंसी है. हालांकि उसके पास से बरामद कारतूस से पुलिस यह आशंका जता रही है कि इतनी संख्या में कारतूस रखने का मकसद किसी आपराधिक घटना को अंजाम देना था.
डिकेश गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
बिहटा, मनेर इलाके में सक्रिय डिकेश गिरोह के एक सदस्य जयप्रकाश को पुलिस ने सराय पंचमुहानी मोड़ से पकड़ लिया. हालांकि अन्य निकल भागने में सफल रहे. इसके पास से एक इनोवा कार, चार बाइक, एक मोबाइल, एक डीबीबीएल गन, एक देशी राइफल, एक पिस्टल, 50 कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़ा गया जयप्रकाश बिहटा के टिकैतपुर का रहने वाला है. डिकेश के खिलाफ बिहटा थाने में चार-पांच मामले पूर्व से दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डिकेश उस इलाके में अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है. हालांकि पुलिस की छापेमारी में जयप्रकाश की गिरफ्तारी हो पायी. बाकी अन्य भागने में सफल रहे.
चेकिंग में पकड़े गये दोनों सहयोगी
रूपसपुर पुलिस खगौल नहर के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली कि दो अपराधी एक केटीएम बाइक पर सवार हो कर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
पुलिस टीम ने बाइक को रोक लिया और उस पर सवार दोनों युवकों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 7.65 एमएम के कारतूस बरामद किये गये. उन दोनों ने पूछताछ में पप्पू सिंह के नाम की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम ने पप्पू सिंह के घर पर छापेमारी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा. एसएसपी ने बताया कि पप्पू सिंह के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version