पटना : 5 तक शिक्षा सेवकों का खुलेगा इपीएफ खाता
पटना : सभी शिक्षा सेवकों का इपीएफ खाता 5 फरवरी तक हर हाल में खुल जायेगा. हर शिक्षा सेवक के खाते में कुल 2000 रुपये पीएफ मद में जायेंगे. इसके लिए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 29 जनवरी तक फॉर्म भरवाने के बाद 30 तक सभी के डिजिटल सिग्नेचर तैयार करायेंगे. जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा […]
पटना : सभी शिक्षा सेवकों का इपीएफ खाता 5 फरवरी तक हर हाल में खुल जायेगा. हर शिक्षा सेवक के खाते में कुल 2000 रुपये पीएफ मद में जायेंगे.
इसके लिए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 29 जनवरी तक फॉर्म भरवाने के बाद 30 तक सभी के डिजिटल सिग्नेचर तैयार करायेंगे. जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा ने इसे लेकर सभी साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश जारी कर इपीएफ मद की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करने को कहा है.