#GeorgeFernandes : बिहार में दो दिनों का राजकीय शोक, कैबिनेट की बैठक समेत सभी राजकीय कार्यक्रम रद, JDU का झंडा झुकाया गया
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके बाद सूबे में होनेवाले सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द किये जायेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली जायेंगे. जदयू पार्टी में शोक की लहर है. […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके बाद सूबे में होनेवाले सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द किये जायेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए बुधवार को दिल्ली जायेंगे. जदयू पार्टी में शोक की लहर है. पार्टी का झंडा झुका दिया गया है.
Bihar government announces two-day state mourning on the death of former Defence Minister #GeorgeFernandes. He passed away at the age of 88.
— ANI (@ANI) January 29, 2019
जानकारी के मुताबिक, पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसके बाद राज्य में मंगलवार और बुधवार को होनेवाले सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं. मंगलवार को राजधानी पटना में होनेवाली विकास मिशन की बैठक के साथ-साथ बिहार कैबिनेट की बैठक भी रद्द कर दी गयी है. जॉर्ज फर्नांडिस के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने के लिए बुधवार को दोपहर में दिल्ली प्रस्थान करेंगे. मालूम हो कि बेटे और पोते के विदेश में रहने की वजह से उन्हें दिल्ली आने में अभी समय लगेगा. जॉर्ज फर्नांडिस का अंतिम संस्कार बुधवार देर रात किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. वहीं, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी पत्रकारों के लिए आयोजित भोज को भी रद्द कर दिया है.