सासाराम : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड अंतर्गत जगडीहरा गांव के निवासी व राजधानी पटना स्थित बीएमपी-14 में तैनात हवलदार जनार्दन चौबे को सम्मानित किया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड का कुशल नेतृत्व करने के लि ए उन्हे यह सम्मान दिया है. जनार्दन पटना स्थित बीएमपी-14 में प्रशिक्षक के पद पर पदस्थापित है. इसके पहले भी बतौर प्रशिक्ष क उन्हें पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों और नाते-रिश्तेदारों में खुशी है. सम्मान प्राप्त करने के बाद से ही लोगों का उन्हे बधाई दी है. जनार्दन के पिता रामराज चौबे भी बीएमपी में सिपाही के रूप में कार्यरत थे. उनकी माता देवमति कुंवर गृहिणी है.
जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस पर आयोजित पुलिस परेड में भाग लेने के लिए बीएमपी के निरीक्षक निर्मल सिंह के नेतृत्व में 61 सदस्यीय पुलिस की टीम यूपी के लखनऊ में गयी थी. इस अवसर पर आयोजित परेड की कमान हवलदार जनार्दन को सौंपी गयी था. जि न्होंने अपने कार्य को बेहद ईमानदारी पूर्व क निर्व हन किया. साथी जवानों ने बताया कि इसका जिक्र सीएम योगी ने अपने संबोधन में भी किय ा. बधाई देने वालों में मेघनाथ पासवान, रामअशीष ठाकुर, कामेश्वर चौबे, रामाशंकर शर्मा , महेंद्र पासवान, बि गन अंसारी, गायत्री चौबे, मनोज चौबे, शशि कांत पासवान, मुन्ना चौबे, उपेंद्र चौबे, जयेंद्र ति वारी, रितेश रोशन, गोलू चौबे, अंकि त चौबे, निहाल चौबे, अजयपासवान, दीनानाथ पासवान, राजू पासवान, वि नोद चौबे आदि शामिल है.