जॉर्ज फर्नांडिस को याद करते हुए रो पड़े CM नीतीश, कहा- अपना अभिभावक खो दिया, देखें वीडियो

पटना : पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में शामिल होने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. शोक सभा के बाद मीडिया से बात करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2019 2:34 PM

पटना : पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में शामिल होने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. शोक सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब जॉर्ज फर्नांडिस के साथ बिताये वक्त को बताते-बताते भावुक हो गये. इस दौरान नीतीश कुमार के आंखों से आंसू भी निकल गये. मुख्यमंत्री ने फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुये कहा है कि उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है.

https://t.co/dJQqykTFxy

नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के नेतृत्व में 1994 में समता पार्टी बनी थी. उनके मार्गदर्शन में जो कुछ सिखने को मिला आज उसी के बदौलत आज मैं खड़ा हूं. आज लोगों की सेवा के लिए जो करते हैं वो उनकी ही प्रेरणा है. देश की राजनीति में जॉर्ज फर्नांडिस के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. समाज के लिए जो उन्होंने किया है वो लोगों के दिलों से नहीं मिटने वाला है. समाजवादी विचार धार के प्रति निष्ठा से आजीवन लगे रहे. नीतीश कुमार ने कहा कि सब नयती की बात है. जैसा उनका स्वास्थ्य था, वो उनके लिए मुक्ती है. मगर हमारे लिए दुख की घड़ी है. उनके आदर्शों को कभी नहीं भूलूंगा.

उन्होंने कहा कि फर्नांडिस ने उच्च राजनीतिक मूल्यों व आदर्श की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्चस्थ शिखर को प्राप्त किया. अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. उन्होंने अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा. उन्होंने हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. जॉर्ज फर्नांडिस के रूप में देश ने बड़ी राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक, विचारक और करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया है. जॉर्ज फर्नांडिस श्रमिक संगठन के पूर्व नेता तथा पत्रकार थे. वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्री, संचार मंत्री, उद्योग मंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे.

Next Article

Exit mobile version