12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति : नीतीश कुमार

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित पंचशील पार्क में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस की धर्म पत्नी से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. भाव–विह्वल होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा […]

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली स्थित पंचशील पार्क में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस की धर्म पत्नी से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. भाव–विह्वल होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है.

पत्रकारों से बात करते हुए अपने शोकोद्गार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जॉर्ज साहब के निधन से हम सभी अत्यन्त मर्माहत हैं. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. जॉर्ज साहब का जो योगदान इस देश की राजनीति में रहा है और जो कुछ भी उन्होंने समाज के लिए किया है वह सदैव याद रखा जाएगा. सिद्धांत एवं समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव रही. उनकी इच्छा–शक्ति काफी मजबूत थी. अपनी युवा अवस्था से ही उन्होंने जिस ढंग से लोगों के हक की लड़ाई लड़ी उसे भुलाया नहीं जा सकता है. संसद में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा. रक्षा मंत्री, रेल मंत्री एवं अन्य मंत्रलयों के मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका भुलायी नहीं जा सकती है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉर्ज साहब हमलोगों के न सिर्फ नेता थे बल्कि वे अभिभावक भी थे. 1994 में उन्हीं के नेतृत्व में नयी पार्टी बनी. उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जो कुछ भी सीखने का अवसर मिला और आज जो कुछ भी लोगों की सेवा करने की कोशिश करते हैं इसमें उनका ही योगदान रहा है.

नीतीश कुमार ने कहा कि वे उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके पुत्र अमेरिका में हैं जो कल तक आ पायेंगे. उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जॉर्ज साहब के आदर्शो एवं उनके बताये हुए रास्ते पर हमेशा चलते रहेंगे. इस अवसर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, बिहार राज्य योजना पर्षद के सदस्य संजय झा एवं अन्य भी मौजूद थे. विदित हो कि दिवंगत नेता जॉर्ज फर्नांडिस के सम्मान में बिहार सरकार ने दो दिनों (29 जनवरी एवं 30 जनवरी, 2019) की राजकीय शोक की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें