पटना में सोना और हुआ महंगा
पटना सिटी : पटना में सोना के भाव 150 रुपये बढ़ कर 33,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गये. वहीं, चांदी भी 100 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 40,900 रुपये की दर पर आपहुंची. कारोबारियों की मानें तो बुलियन बाजार में निवेशकों केरुझान बढ़ने से तेजी की चकाचौंध है. सोने में निरंतर उठ रही […]
पटना सिटी : पटना में सोना के भाव 150 रुपये बढ़ कर 33,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गये. वहीं, चांदी भी 100 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 40,900 रुपये की दर पर आपहुंची. कारोबारियों की मानें तो बुलियन बाजार में निवेशकों केरुझान बढ़ने से तेजी की चकाचौंध है. सोने में निरंतर उठ रही तेजी से कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.