पटना : आइजीआइएमएस में एक दर्जन कर्मियों के सेवा विस्तार पर विभाग में शिकायत

पटना : आइजीआइएमएस में करीब एक दर्जन कर्मचारियों के सेवा में विस्तार देने के बाद अब बाकी के कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी आर-पार की लड़ाई में उतर गये हैं और संस्थान के 72 कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत दर्ज करायी है. कर्मचारियों ने 24 जनवरी को संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 8:25 AM
पटना : आइजीआइएमएस में करीब एक दर्जन कर्मचारियों के सेवा में विस्तार देने के बाद अब बाकी के कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी आर-पार की लड़ाई में उतर गये हैं और संस्थान के 72 कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत दर्ज करायी है.
कर्मचारियों ने 24 जनवरी को संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के नाम पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मांग की है कि सेवा में विस्तार दिये गये एक दर्जन कर्मचारियों के विस्तार को रद्द नहीं किया गया, तो कर्मचारी काम ठप कर आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.
शिकायत के बाद आंदोलन की चेतावनी: शिकायत पत्र में कहा गया है कि रिटायर होने के बाद तीन बार सेवा में विस्तार किया गया है, जो नियम के खिलाफ है.
कर्मचारियों में आक्रोश इस बात की है कि उन्होंने दिसंबर महीने में लिखित में शिकायत की थी. लेकिन, उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया. कर्मचारियों का कहना है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर अमल नहीं किया, तो वह मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी शिकायत करेंगे. मंजू देवी, रणजीत कुमार, संगीता सहित सभी 72 कर्मचारियों आंदोलन की चेतावनी दी है.
इधर संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने कहा कि वह छुट्टी में हैं और वर्तमान में वह दिल्ली में है, जैसे ही पटना आयेंगे इस मामले की जांच कर आगे का निर्णय लेंगे. डॉ विश्वास का कहना है कि नियम के खिलाफ अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी काम करता है, तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version