पटना : अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से सीए दंपती सशंकित
पाटलिपुत्र इलाके में स्थित लोटस अपार्टमेंट में सीए के फ्लैट में हुई थी चोरी पटना : पाटलिपुत्र थाना इलाके में स्थित लोटस अपार्टमेंट में रहने वाले सीए आशीष हलधर के फ्लैट में लूटपाट मामले में पुलिस चार दिनों बाद भी किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आशीष […]
पाटलिपुत्र इलाके में स्थित लोटस अपार्टमेंट में सीए के फ्लैट में हुई थी चोरी
पटना : पाटलिपुत्र थाना इलाके में स्थित लोटस अपार्टमेंट में रहने वाले सीए आशीष हलधर के फ्लैट में लूटपाट मामले में पुलिस चार दिनों बाद भी किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आशीष हलधर व उनकी पत्नी अल्पना हलधर सशंकित हैं.
अल्पना हलधर उस घटना को नहीं भूल पायी हैं और काफी डरी हुई हैं. आशीष मंगलवार को एसएसपी गरिमा मलिक से भी मिलने के लिए उनके कार्यालय गये थे. लेकिन, मुलाकात नहीं हो पायी थी.
सीए आशीष ने बताया कि उनकी पत्नी उस दिन की घटना को भूल नहीं पायी हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भय सता रहा है. इधर, जब एक दिन ऑफिस में कुछ लेट हो गया, तो पत्नी ने कई बार फोन किया और हाल-चाल लेने के साथ जल्दी घर आने को कहा. इसके अलावा ऑफिस भी वे समय से नहीं जा पा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पटना पुलिस पर भरोसा जताया और कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वे लोग प्रयास कर रहे होंगे.