दानापुर : झांसा देकर महिला से 17 हजार बदमाशों ने ठगे
दानापुर : 25 लाख की लाटरी निकलने का झांसा देकर महिला से 17,200 हजार ठग लिये जाने का मामला सामने आया है. महिला ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. थाने के गोला रोड निवासी ए झा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसके मोबाइल फोन पर रविवार को किसी ने कॉल […]
दानापुर : 25 लाख की लाटरी निकलने का झांसा देकर महिला से 17,200 हजार ठग लिये जाने का मामला सामने आया है. महिला ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
थाने के गोला रोड निवासी ए झा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसके मोबाइल फोन पर रविवार को किसी ने कॉल कर बताया कि केबीसी जैक पॉट के तहत आपको 25 लाख की लाटरी निकली है. इसके लिए आपको बैंक में 17,200 रुपये हरिओम दास के खाते में जमा कराने होंगे.
28 जनवरी को महिला ने बताये बैंक खाता संख्या 35164960124 में 17,200 रुपये जमा करा दिया. उसके बाद पुन: फोन कर मुझे 23 हजार जमा करने के लिए कहा, नहीं जमा करने पर बार-बार फोन कर धमकी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि झांसा देकर मुझे से ठगी कर लिया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.